My poetry, Thoughts

I witness them all

The day passes by and the night passes by,

I witness myself.

The struggles, the agony and the bliss,

I witness them all.

I witness my resolutions failing,

I behold the unimaginable happening.

I witness them all,

Like the post seeing a ghost.

I witness the sound, I witness the silence,

I witness the mystery that is life.

My poetry

हमराही

मन भावों से है भरा हुआ

पर शब्द कहाँ आ पाते हैं।

तुम साँसों में हो बसी हुई

पर जुबाँ न कुछ कह पाती है।१। Continue reading “हमराही”

My poetry

तुम और मैं

Written on 09.05.2010

तुम एक कली उपवन की हो, मैं जंगल का उन्मत्त भ्रमर ।

क्या सह पाओगी तुम मेरा, सूरज किरणों सा प्यार प्रखर ।1।

तुम कतकी पूनो के जैसी, हो श्वेत शांत शीतल सुरम्य ।

पर मेरा प्यार है सागर के, निर्बंध ज्वार जैसा अदम्य ।2। Continue reading “तुम और मैं”

My poetry

नैना भर कर

जीवन के गहरे सागर में,

बस तुम ही तो इक साथ सखी।

कैसे मैं भूला तुम्हें यहाँ,

तुम सदा ही थी जब साथ सखी।१। Continue reading “नैना भर कर”